Infinix GT 20 Pro 5G दमदार गेमिंग फोन भारत में लॉन्च

Infinix GT 20 Pro 5G: युवाओं में ऑनलाइन गेमिंग के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने एडवांस फीचर के साथ गेमिंग स्माटफोन लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इंफिनिक्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में Infinix GT 20 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में कई सारे ऐसे फीचर्स हैं, जो इसे अन्य स्मार्टफोन से अलग बनाते हैं। इसके शानदार लुक के साथ इसमें कई सारे एडवांस्ड फीचर्स को जोड़ा गया है। आइये आपको इंफिनिक्स के इस नए स्मार्टफोन से संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में बताते हैं।

Infinix GT 20 Pro 5G
Infinix GT 20 Pro 5G

Infinix GT 20 Pro 5G Specification, Price Other Details

Infinix GT 20 Pro 5G में प्रोसेसर से लेकर कैमरा तक सभी फीचर प्रीमियम दिए गए हैं। इस फोन की सबसे महत्वपूर्ण और यूनिक बात यह है कि यह भारतीय बाजार में लांच होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो MediaTek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट के साथ आता है। इसके साथ इसमें आपको 12gb की रैम भी मिलती है। नीचे आप इंफिनिक्स के इस दमदार स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में पढ़ सकते हैं।

Infinix GT 20 Pro 5G डिजाइन

इंफिनिक्स के स्मार्टफोन का डिजाइन काफी ज्यादा यूनिक है। बाजार में अन्य कोई भी स्मार्टफोन इस तरह की डिजाइन पेश नहीं कर पाए हैं, जिस वजह से यह अन्य स्मार्टफोन से Infinix GT 20 Pro 5G काफी अलग है। इसके बैक पैनल पर आपको आर्च शेप में Mecha Loop Lightingदिखाई देगी। जब आपके फोन में नोटिफिकेशन आएंगे, तब यह चम-चमाएगी। इसमें आपको खास लाइटिंग इफेक्ट देखने को मिलेंगे।

Infinix GT 20 Pro 5G प्रोसेसर

बता दे कि कंपनी ने इस फोन को Mediatek Dimensity 8200 Ultimate ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। खासतौर पर कंपनी ने इस स्मार्टफोन को गेमिंग के लिए तैयार किया है। इस वजह से इसका ग्राफिक्स भी काफी शानदार है। यह स्मार्टफोन  Mall-G610 MC6 GPU सपोर्ट करता है।

Infinix GT 20 Pro 5G कैमरा सेट अप

Infinix GT 20 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से साथ आता है। इसके बैक पैनल पर आपको क्वॉड फ्लैश एफ/1.75 अपर्चर वाला 108MP Samsung HM6 OIS लेंस मिलेगा। यह एफ/2.4 अपर्चर वाले दो 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ मिलकर काम करेगा। इसमें मैक्रो सेंसर तथा डेप्थ सेंसर भी है। वहीं फोन में एफ/2.2 अपर्चल वाला 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने Infinix GT 20 Pro 5G को दो रैम वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। इसके बेस मॉडल को देखें तो आपको 8GB की रैम देखने को मिलेगी। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में आपको 12 जीबी रैम मिलती है। दोनों ही मॉडल में आपको 256 जीबी का स्टोरेज देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन यूएफएस 3.1 रोम पर काम करता है, जो एक साथ आसानी से कई सारे एप्स को चलाने में सक्षम है।

गेमिंग के शौकीन युवाओं के लिए यह स्मार्टफोन काफी शानदार है। खासतौर पर Infinix GT 20 Pro 5G स्मार्टफोन को गेमर के लिए ही बनाया गया है। कंपनी ने इसमें Pixelworks X5 Turbo  गेमिंग डिस्प्ले चिप का उपयोग किया है। इस वजह से आप इस फोन में हैवी गेमिंग कर सकते हैं। इस दौरान आपका फोन हीट भी नहीं करता, क्योंकि कंपनी ने इसमें VC Liquid Cooling टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

इंफिनिक्स के स्मार्टफोन में आपको एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। पहले से ही कंपनी ने इसे अपडेट के लिए तैयार रखा है। यानी आप एंड्रॉयड 16 तक इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे। इसी के साथ कंपनी आपको 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी देती है। Infinix GT 20 Pro 5G स्मार्टफोन की बैटरी भी काफी ज्यादा पावरफुल है। इसमें 5000 MAH की बैटरी दी गई है, जोकि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 45w फास्ट चार्जिंग आती है, जोकि हाइपरचार्ज मोड़ के साथ काम करती है।

Infinix GT 20 Pro 5G Price

इस स्मार्टफोन के लुक को देखकर लगता है कि यह 40 से 50 हजार रुपए का स्मार्टफोन होगा। लेकिन आपको बता दें कि 8GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 24999/- रुपए हैं, जबकि 12GB रैम वाले मॉडल की कीमत ₹26999 निर्धारित की गई है। 28 मई से इस स्मार्ट फोन को ऑनलाइन माध्यम से खरीदा जा सकता है।

जबरदस्त मौका! 108MP वाला Samsung का स्मार्टफोन खरीदें 20 हजार से कम, लिमिटेड है स्टॉक

Leave a Comment