बाज़ार में धमाका करने आ रहा है POCO का 16GB रैम वाला स्मार्टफोन

POCO F6 Pro Features: भारतीय बाज़ार में POCO कंपनी के स्मार्टफोन की काफी डिमांड रहती। कंपनी ने कम दाम में शानदार फीचर्स और यूनिक डिजाइन के साथ कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च किये थे। अब भी कंपनी के द्वारा नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने का सिलसिला जारी है। POCO ने F6 सीरीज के दो मोबाइल बाज़ार में पेश कर दिए हैं। इसमें POCO F6 और POCO F6 Pro शामिल है।

poco F6 pro
poco F6 pro

POCO के द्वारा F6 सीरीज के इन स्मार्ट फोन्स को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है, साथ ही यह फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। POCO F6 और POCO F6 Pro का कैमरा भी जबरदस्त है। आइये आपको विस्तार से POCO F6 Pro के फीचर्स व इससे सम्बंधित अन्य जानकारी के बारे में बताते हैं।

POCO F6 Pro Specification

कंपनी ने POCO F6 Pro में एक मजबूत प्रोसेसर दिया है। ग्लोबल स्पेसिफिकेशन के अनुसार इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर 3.19GHz तक की क्लॉक स्पीड देता है, जिससे की आप आसानी से एक समय पर कई सारे टास्क को पूरा कर सकते हैं। साथ ही इसमें एक्स एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर लगी हुई है।

POCO ने अपनी F6 सीरीज के इस फोन में बड़ी डिस्प्ले दी है। POCO F6 Pro में आपको 6.67-इंच की बड़ी दिल्पली मिलती है। यह एक WQHD+ फ्लो एमोलेड डॉट डिस्प्ले है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वहीँ तेज ब्राइटनेस के लिए इसमें 4,000 निट्स के साथ 2K रिजॉल्यूशन दिया गया है। स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस लगाया गया है।

POCO F6 Pro Camara

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जोकि OIS तकनीक से लैस है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जबकि 2MP मैक्रो और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी है। इसके कैमरे से AI फीचर्स भी जोड़े गए, जिस वजह से यह फोटोज बेहतर क्लिक कर पाने में सक्षम है।

POCO F6 Pro Battery & Storage

POCO F6 Pro 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। बता दें कि इसमें 120W की फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है, जिस वजह से काफी कम समय में ही यह फ़ोन चार्ज हो जाता है। इसमें आपको अच्छा ख़ासा इंटरनल स्टोरेज भी मिला जाता है। कंपनी ने इस फोन को 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। एंड्रॉइड 14 OS के साथ यह फोन लॉन्च किया गया है, जिसे आप एंड्रॉइड के अगले वेर्जन से अपडेट भी कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, आईआर ब्लास्टर, फ्लिकर सेंसर, डॉल्बी एटमॉस, स्टीरियो डुअल स्पीकर जैसे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।

Iphone की दुनिया हिला देगा Oneplus का यह शानदार स्मार्टफोन

Poco F6 Pro Price

Poco F6 Pro की कीमत देखें तो कम्पनी ने इसे ग्लोबल बाज़ार में इस फोन की कीमत वैरियंट के अनुसार निर्धारित की है। 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत $499 यानी करीब 41,537 रुपये है। वहीँ 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाला फोन $549 यानी 45,700 रुपये और 16GB रैम+1TB स्टोरेज की कीमत $629 यानी 52,353 रुपये निर्धारित की गई है।

Leave a Comment